सभी चिन्हित योजनाओं मे लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे:- संभागीय उपायुक्त

नर्मदापुरम I संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत केसला विकासखंड के ग्राम भरगदा शिविर मे उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनी I संभागीय उपायुक्त ने उपस्थित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया इस जन कल्याण शिविर मे प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण कर लाभ प्रदान करेंI कोई भी तकनिकी समस्या होने पर उसके निराकरण के लिए लोगों को मदद करेंI चिन्हित हितग्राही मुलक योजनाओं का सर्वे करें ताकी कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहेI इस दौरान जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे,विकास खंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य, गाँव के पूर्व सरपंच तथा विधायक प्रतिनिधि श्रीनाथ यादव सचिव कमल परते तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थेI

About The Author