हरदा । शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन की उपस्थिति में “समाधान ऑनलाइन” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नागरिकों की समस्याएं सुनी, और सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इसी समीक्षा के दौरान “ई_ऑफिस सिस्टम” लागू करने के मामले में हरदा जिले की अभी तक की प्रगति सर्वश्रेष्ठ पाए जाने पर हरदा जिला प्रशासन की सराहना हुई। वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति और संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

