राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की गई संपूर्ण प्रक्रिया
नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर आफिसरों के साथ 2 बीयू, 2 सीयू, एवं 3 व्हीव्हीपीएटी की मतदान के दिन रखा जाएंगे। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस में अतिरिक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी निकाली जाकर एफएलसी एवं उनकी मॉकपोल की कार्यवाही की गई। जिसके तत्काल बाद इन मशीनों का ईएमएस सॉफ्टवेयर पर प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाइजेशन किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, नोडल श्री कुबेर सिंह मिर्धा , डीआईओ श्री मनीष गुणवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।