हरदा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री जयदीप सिंह की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी श्री सिंह ने अधिवक्तागण के साथ निराकृत होने वाले संभावित प्रकरणों के संबंध में विचार-विमर्श किया तथा लंबित प्रकरणों में राजीनामे की संभावना की समीक्षा की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री सिंह ने पूर्व नेशनल लोक अदालत में निराकृत एवं रखे जाने वाले नवीन प्रकरणों की जानकारी ली। इस अवसर पर अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण करने की अपील की गई। बैठक में प्रथम जिला न्यायाधीश तनवीर अहमद खान, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश निमिष राजा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रशेखर राठौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एम.एस. चौहान, ऋषि पारे, लोकेश जाट एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।

