बच्‍चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ

जिला अस्‍पताल में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ रानू वर्मा ने बच्चों को विटामिन-ए का सिरप पिलाकर दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ उइके ने कहा कि दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के द्वितीय चरण में 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को टीकाकरण दिवस के दौरान विटामिन-ए का अनुपूरण एएनएम द्वारा अथवा एएनएम की निगरानी में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कराया जाएगा।

       सीएमएचओ डॉ.उईके ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण में 6 माह से 5 वर्ष तक के चिन्हित एनीमिक बच्चों (अल्प, मध्यम एवं गंभीर) का एनीमिया फॉलोअप गंभीरता पूर्वक किया जाये। ध्यान रखा जाए कि हीमोग्लोबीनोमीटर से जांच एवं यथोचित उपचार में कोई लापरवाही न बरती जाये। अभियान के सफल संचालन के लिये उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग एवं समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

       इस अवसर पर प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय, प्रभारी एनआरसी डॉ अशोक कुमार उइके, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, उप जिला मीडिया अधिकारी महेशराम गुबरेले, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, एमएण्डईओ श्री मनोज चढ़ोकार, डीसीएम कमलेश मसीह, सीपीएचसी सलाहकार सुश्री रेजीना जेम्स, प्रभारी परिवार कल्याण शाखा भगतसिंह उइके, डाटा मैनेजर तापीदास चढ़ोकार, सहायक अस्पताल प्रबंधक दशन पेन्द्राम, एनएमए शेखर हारोड़े, एनआरसी एफडी श्रीमती ऊषा पोटफोडे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *