हरदा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी. सिंह ने मंगलवार को हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 17 केंद्र क्रमांक 34 में बच्चो को विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलाया जावेगा। इस अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की दवाई पिलाई जावेगी तथा प्रथम चरण में चिन्हित 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का हीमोग्लोबीन टेस्ट किया जाएगा तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उनके कुपोषण का उपचार किया जाएगा।

